पोड़ैयाहाट अन्तर्गत सतगावां में बिहार से पूजा करने आए टोटो चालक की भीड़ ने सतबंधा गांव में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा: पोड़ैयाहाट अन्तर्गत सतगावां में बिहार से पूजा करने आए टोटो चालक की भीड़ ने सतबंधा गांव में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह पीटारामनवमी में बिहार से पूजा करने आए टोटो चालक की भीड़ ने रविवार को सतबंधा गांव में बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा,सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जान बचाई।शाम साढ़े आठ बजे पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को भीड़ द्वारा पिटाई की जा रही है।त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने पीड़ित को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाल लिया। घायल मनोज सिंह का इलाज कराया जा रहा है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के भागा गांव से कुछ लोग एक टोटो (e rikshaw) se गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सिकटीया,डहुपधार गांव रामनवमी मनाने आए थे। टोटो का ड्राइवर कुछ दूरी पर सतबंधा मेंहो रहे क्रिकेट मैच देखने चला गया।वहां उसने एक आदिवासी बच्चे से नाश्ता दुकान के बारे में पूछा।
इतने में कुछ लोग शराब के नशे में पहुंचे और ड्राइवर को बच्चा चोर कहकर पीटने लगे।धीरे धीरे काफी लोग जमा हो गए।रिश्तेदार के घर आए लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह घायल ड्राइवर को भीड़ से बचाया।