उत्तर प्रदेश
संत निरंकारी मिशन की ब्रांच शाहाबाद की ओर से रामगंगा घाट पर चलाया गया सफाई अभियान।

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। रविवार को संत निरंकारी मिशन की ओर से गुरु पूजा दिवस मनाया गया।जिसमें शाहाबाद निरंकारी मिशन की ओर से प्रोजेक्ट अमृत ब्रांच की ओर से ढकुरिया रामगंगा घाट पर निरंकारी मिशन के सेवादल एवं साध संगत ने मिलकर चलाया सफाई अभियान। निरंकारी मिशन के सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज कहते थे कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है।
सफाई अभियान में मौजूद रहे 50 सेवादार भाई एवं 40 सेवादार बहाने एवं शाहाबाद ब्रांच के मुखी श्री सोमपाल सिंह जी एवं सेवादल इंचार्ज सुनील कुमार की अध्यक्षता में चलाया गया सफाई अभियान।