पाकुड़
डीसी – एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त सह- जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंडलाकारा पाकुड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलकारा में लगे सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर, कारा परिसर की भी जांच की गई, जिसमें किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर नही पाई गई। आपको बता दे डीसी- एसपी के द्वारा इसके पूर्व में भी जेल का औचक निरीक्षण किया गया था। जो सामान्य पाया था। वही कैदियों को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से कैदियों को जेल के अन्दर कई रोजगार के अवयवों का प्रशिक्षण दिलाया गया। ताकि कैदी रिहा होने के पश्चात सामान्य जीवन करने में अपना हुनर का इस्तेमाल कर जीविकापार्जन करते हुए स्वाभाविक जीवन यापन कर सके।