डीसी- एसपी समेत नाइलेट के कार्यकारी निदेशक ने किया कंप्यूटर ट्रेनिंग केन्द्र का उद्घाटन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला प्रशासन एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के संयुक्त पहल से जिला परिषद कार्यालय स्थित कम्प्यूटर सेन्टर में चयनित छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। आज इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं नाइलेट के कार्यकारी निदेशक डॉ नितीन कुमार पुरी ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कंप्यूटर सेंटर खोलने से यहां की बच्चों को और खासकर बच्चियों की बहुत सुविधा होगी। सेन्टर के खुलने से बच्चों में कौशल विकास होगा और इससे रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। मौके पर डीआईओ रवि प्रकाश, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी रितेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे।