श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर में जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध पीठ श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर तालाबपुरा में आज श्री रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर के महाराज श्री गंगा दास जी ने बताया है कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें आस्था, आध्यात्म, प्रकृति, पर्यावरण, धर्म और मानवीय उत्थान के विविध आयाम प्रकाशित हो जाते हैं। हिंदू संस्कृति में राम सिर्फ भगवान नहीं अपितु वे मानवीय शील, सदाचार और श्रेष्ठता के भी प्रतीक है। अपने आराध्य के जन्मोत्सव को लेकर भक्त जनों में काफी उत्साह नजर आया ।
भगवान श्री राम का जन्म होते ही संपूर्ण मंदिर प्रांगण में जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा श्रद्धालुओं ने भगवान राम की आरती उतारी और महिलाओं ने मंगल सोहर गाए भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला स्तुतो शुरू होते ही भक्तगण राम जन्म की खुशी में झूम उठे और पूरा माहौल भक्ति के रस में डूब गया।
श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर परिसर मटके परिवार की ओर से दही की लस्सी और सब्जी पूड़ी वितरित की गई सभी भक्त जनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार संज्ञा रज्जन चौबे शुभराम पुरोहित विशाल संज्ञा संजय साहू आकाश अमन मटके पत्रकार अमित राठौर पंकज कुमार रायकवार एवं जनपद के सभी वरिष्ठ और सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।