विजय शंकर नायक ने वक्फ कानून राज्य में लागू नहीं करने हेतु किया अनुरोध

एनपीटी रांची ब्यूरो,
रांची, आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखण्ड में भी लागू नहीं करे वक्फ (संशोधन) कानून हेमन्त सोरेन सरकार, इस सम्बन्ध में लागू नही करने का खुला ऐलान करे झारखण्ड की सरकार। उन्होंने साफ शब्दो में कहा कि जिस तरह केन्द्र की सरकार ने अनान- फनान में वक्फ कानून को लागू किया है, उससे पुरे देश के मुस्लिम समाज संशय की स्थिति में है और झारखण्ड के मुस्लिम समाज भी उससे अछूता नही है। अब देश के साथ- साथ झारखण्ड में भी आन्दोलन करने मूड मे आ चुके हैं और आन्दोलन की तिथि की भी घोषणा कर चुकी है। ऐसे में झारखण्ड की हेमन्त सरकार और गठबंधन कांग्रेसी नेतृत्व को यह स्पष्ट करना होगा कि वे वक्फ कानून को झारखण्ड में लागू करेंगे या नहीं लागू करेगें। नायक ने आगे यह भी कहा कि बहुत से गैर भाजपाई राज्यों की सरकार ने साफ शब्दो में एलान कर चुके हैं कि वे अपने राज्य में वक्फ कानून को लागू नहीं करेगें। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी साफ शब्दों मे साफ कह दी है कि उनके राज्य में वक्फ (संशोधन) कानून लागू नहीं होगा और बनर्जी ने यह भी कही है कि वह अल्पसंख्यकों की और उनकी सम्पत्ति की रक्षा करेंगी। और इस कानून की लागू होने से किसी भी किमत पर लागू नही करेगी। क्या झारखण्ड की हेमन्त सोरेन की कांग्रेसी गठबंधन की सरकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह साफ शब्दो में ऐलान करेेगा कि उनके राज्य में वक्फ (संशोधन) कानून लागू नहीं होगा। ताकि हासिये में पड़़े मुस्लिम समाज का संशय खत्म हो सके।