गले में अटका गंगाजलखैरथल : पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का पुतला फूंककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल : पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का पुतला फूंककर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रीराम मंदिर दर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर दिए गए विवादित बयान और मंदिर में गंगाजल छिड़कने की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया।
खैरथल कस्बे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण छागाणी ने बताया आहूजा का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया गया और उनके बयान को समाज को बांटने वाला और अस्वीकार्य बताया गया
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता का बयान न केवल टीकाराम जूली के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रर्दशन में विधायक दीपचंद खेरिया, गिरीश डाटा प्रधान विनोद कुमार सांगवान ,प्रधान बीपी सुमन,नारायण छंगानी , युवा नेता तैय्यब खां जय हेड़ाऊ, फतेह मोहम्मद, शिवचरण गुप्ता, रामबाबू जाटव रामचंद्र कामरेड,पवन वासु, प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और पुतला फूका गया ज्ञानदेव आहूजा का गंगा जल मंदिर मे छिड़काव के बाद जिस तरह जिले और राज्य मे विरोध हो रहा है और भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं का किसी भी तरह का समर्थन ना मिलने से लगता हैं गंगा जल गले मे अटक गया है ?