झारखंड

झारखण्ड को मिलेंगे तीन नये आईपीएस, यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 में सेलेक्ट हुए 200 आईपीएस अभ्यर्थियों को किया कैडर अलॉट

एनपीटी,

झारखण्ड को यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam 2023) से 3 नये IPS आईपीएस मिलेंगे। UPSC यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 में सेलेक्ट हुए 200 IPS आईपीएस अभ्यर्थियों को कैडर अलॉट कर दिया गया है। झारखण्ड को इस बैच से तीन नये आईएएस मिलेंगे। जिसमें से एक को होम कैडर मिला है। ऑल इंडिया 617 रैंक अंकित सिन्हा को होम कैडर झारखण्ड मिला है। जबकि ऑल इंडिया 89 रैंक बिहार की साक्षी जमुआर को झारखण्ड कैडर मिला है। साथ ही 611 रैंक तमिलनाडू के राजकुमार जयाराजू को झारखण्ड कैडर मिला है। वही झारखण्ड के 92 रैंक प्रखर कुमार गुजरात कैडर आवंटित हुआ है। इस बार बिहार को रिकार्ड 15 आईपीएस मिले हैं। जिसमें से 5 को होम कैडर ( अपने गृह प्रदेश में) मिला है। बिहार कैडर की बात करे तो 184 रैंक बिहार की दीप्ति मोनल को होम कैडर बिहार, 188 रैंक बिहार के सायेम रजा को बिहार, 223 रैंक हरियाणा के शुभम को बिहार कैडर, 226 रैंक दिल्ली के अनिकेत कुमार द्विवेदी को बिहार, 229 रैंक राजस्थान के विजय राघव गोयल को बिहार, 374 रैंक बिहार के तबिश हसन को बिहार, 499 रैंक बिहार के नवनीत आनंद को बिहार, 579 रैंक तमिलनाडू के कार्तिकेयन एके को बिहार, 588 रैंक राजस्थान के कोशिन्दर को बिहार, 605 रैंक केरला के सुब्बूराज जी को बिहार आवंटित किया। साथ ही 608 रैंक तमिलनाडू के प्रशांत कुमार एमवी को बिहार, 609 रैंक राजस्थान के हेमंत सिंह को बिहार, 610 रैंक महाराष्ट्र के केतन अशोक को बिहार, 693 रैंक बिहार के अभिनव अशोक को बिहार, 824 रैंक हिमाचल प्रदेश के विनय कुमार को बिहार मिला है। जबकि बिहार के रहने वाले चार अभ्यर्थियों को दूसरे राज्य का कैडर मिला है। 501 रैंक बिहार के अमित कुमार को मध्यप्रदेश, 601 रैंक बिहार के संदीप कुमार को तमिलनाडू, 612 रैंक बिहार के राजहंस सिंह को उत्तराखंड, 615 रैंक बिहार के मानस उत्पल को नागालैंड कैडर मिला है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button