लिवर का फैट क्वॉन्टिफ़िकेश्न्, लिवर इलास्ट्रोग्राफी / फाइब्रोस्कैन, अल्ट्रासाउंड से हिस्ट्रोसल्पिंगोग्रही जाँच अब मोदीनगर में भी संभव

एनपीटी मोदीनगर ब्यूरो
मोदीनगर । मोदीनगर के प्यारेलाल अस्पताल में यूएसजी की एडवांस्ड तक्नीक की मशीन आ गयी है जिसके बारे रेडियोलॉजिस्ट डॉ प्राची अवस्थी सिंघल ने बताया के जिन मरीजों के लिवर में फैट की मात्रा बढ जाती है उनको अभी तक ग्रेडिंग के माध्यम से सूचित किया जाता है जैसे के ग्रेड वन, टू, थ्री परंतु लिवर में कितना फैट जमा है उसका सटीक आकलन करना मुश्किल होता था किंतु अब फैटी लिवर वाले मरीजों को सटीक नंबर बताया जा सकेगा। साथ ही जो भी मरीज फैटी लिवर का उपचार किसी भी पद्यति जैसे के व्यायाम, योगा, डाइट, रनिंग, मेडिसिन आदि से ले रहे हैं उनको जिस तरह से ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर पर ध्यान और नियंत्रण रख पाते हैं वैसे ही लिवर में फैट पर भी नजर और नियंत्रण रख सकेंगे।
इलास्ट्रोग्राफी / फाइब्रोस्कैन पर रोशनी डालते हुए उन्होंने बताया के समय के साथ साथ लिवर का लचीलापन कम होने लगता है और लिवर हार्ड ( फाइब्रोज्ड) होने लगता है साथ ही लिवर में किसी भी तरह की बीमारी जैसे के हेपेटाइटिस ए, बी, सी, अल्कोहलिक लिवर डिजीस, शराब का सेवन, लंबे समय
तक किसी अन्य बीमारी की दवा इत्यादि लिवर के फाइब्रोसिस को और अधिक तेजी से बढ़ा देती है जिसके कारण लिवर डैमेज होने लगता है।
बहुत अधिक मात्रा में जब लिवर खराब हो जाता तो लिवर ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ जाती है, अगर सही समय पर डायग्नोसिस बन जाए और मरीज मुकम्मल इलाज ले तो लिवर को बचाया भी जा सकता है।
एच० एस० जी० यानी के हिस्ट्रोसल्पिंगोग्राफी के संबंध में डॉ प्राची अवस्थी ने बताया के इंफर्टिलिटी के मरीजों में महिला के बच्चेदानी में डाई डाली जाती है और फिर उसके मल्टीपल एक्स-रे लिए जाते हैं जिससे मरीज को डाई एवं रेडिएशन (-तल) झेलना पड़ता है साथ ही यह एक पीड़ादायक जांच है जिसके बाद दर्द की दवा लेनी पड़ती है।
किंतु इस आधुनिक मशीन जांच में बिना दर्द, बिना डाई और बिना तल के ट्यूब्स का आंकलन संभव है । यूटरस के साथ साथ ओवरीज की भी जांच एक साथ की जा सकती है
अस्पताल निदेशक डॉ योगेश सिंघल ने बताया की तकनीक के क्रम में अस्पताल शरू से ही अग्रणी रहा है अब मरीजों की कई प्रकार कई आधुनिक जाचे एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी मरीजों को अलगअलग स्थानों पर नहीं भटकना पड़ेगा
इससे क्षेत्र के हजारो लोगो को लाभ मिलेगा ।