हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी बालाजी दरबार समिति की 5वीं भव्य शोभायात्रा

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। श्री बालाजी दरबार समिति द्वारा श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यह शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे जैन मंदिर से वन्य व पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, पार्थ गौतम, प्रशांत पटेल, अधीर सक्सेना के द्वारा विधिवत पूजन व आरती करके प्रारंभ होगी। शोभायात्रा का मार्ग शहर के प्रमुख स्थलों से होकर रहेगा, जिसमें जैन मंदिर सिविल लाइंस, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी, श्यामगंज, साहू गोपीनाथ स्कूल, मठकी चौकी, शिवाजी मार्ग, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा बाजार, किला थाना, अलखनाथ मंदिर होते हुए वापस श्री बाला जी दरबार पर आकर विश्राम लेगी।
शोभायात्रा में भगवान श्री बालाजी की भव्य एवं आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण होगी। इसके साथ ही, भक्तों को बाहुबली हनुमान जी, अयोध्या जी के भगवान श्री राम, महाकाल का अखाड़ा, भगवान शिव का नटराज रूप, श्री राम दरबार और सबसे आगे विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मनोहारी झांकियों के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दिव्य शोभायात्रा में लगभग 12 अन्य धार्मिक झांकियां एवं 14 सुसज्जित रथ भी शामिल होंगे।
यह उल्लेखनीय है कि श्री बालाजी दरबार समिति (पंजीकृत 1935) समय-समय पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का सफलतापूर्वक संचालन करती रही है, जो सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक हैं।
शोभायात्रा के समापन के के उपरांत बालाजी दरबार में भव्य महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए हवन, विशाल भंडारा एवं भगवान को अर्पित किए गए 56 भोग का वितरण किया जाएगा।