खैरथल शहर मे जिला महासभा सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम के साथ मनाया गयी

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल! कार्यक्रम की शुरुआत क्रांति ज्योति महात्मा ज्योतिराव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित उपरांत विचारगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया!
महासभा अध्यक्ष तेजराम सैनी के नेतृत्व में समाज के प्रबुद्धजनों ने विचारों द्वारा समाज में नई ऊर्जा संचारित करने की दिशा में विचार प्रस्तुत किए। महासभा अध्यक्ष द्वारा अपने वक्तव्य में समाज को संगठित रहने और समाजोत्थान के लिए महात्मा फुले के विचारों और समर्पण को प्रेरणा लेकर समाज को अग्रिम पंक्ति में पर ले जाने की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही आगामी वर्ष महात्मा फुले जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने एवं जन
जागरुकता फैलाने की दिशा में विचारा विमर्श किया गया। मंच संचालन कर रहे इंजीनियर तेजपाल सैनी एवं मास्टर इंदर सिंह दहिया ने भी महात्मा फुले के जीवन चरित्र को अपने शब्दों में परिभाषित किया आगामी 13 अप्रैल को आल इंडिया सैनी सेवा समाज की आम बैठक जो कि गुड़गांव में होने वाली है उसका आमंत्रण पत्र भी जिला महासभा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों को दिया गया ।
कार्यक्रम में शेरसिंह सैनी ने महात्मा फुले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतवर्ष में अभी तक सिर्फ तीन महान पुरुषों को महात्मा की संज्ञा दी गई है पहले महात्मा बुध दूसरे, महात्मा ज्योतिराव फुले और तीसरे महात्मा गांधी। हरिओम सैनी, एडवोकेट उमेश सैनी, कैप्टन श्योनारायण सैनी, राजेश सैनी ने भी महात्मा फुले के विचारों पर अपना मंतव्य प्रस्तुत किया जो कि सराहनीय रहा । कार्यक्रम का समापन सैनी समाज अध्यक्ष देवकीनंदन सैनी द्वारा आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। इस मौके पर महादेव सैनी,बुधराम सैनी,हीरालाल सैनी,गिर्राज सैनी,ओम
प्रकाश सैनी,गणपत राम सैनी,लोकेश सैनी,मुकेश सैनी,खिल्लूराम सैनी,
यादराम सैनी,बाला सैनी, लालजी राम सैनी एवं समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे ।
मीडिया प्रभारी प्रेम सैनी ने बताया कि गौरवपथ स्थित ज्योतिराव फुले चौक पर सैनी समाज खैरथल के अध्यक्ष के कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।