गोड्डा
जिला परिषद सफाई कर्मचारी द्वारा मनाया गया बाबा साहब जयंती

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा:-आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 134 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है ।इस मौके पर नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी जोश उल्लास के साथ प्रभात फेरी नगर परिषद कार्यालय होते हुए ,सिविल सर्जन कार्यालय कार्यालय मैं नगर परिषद के सफाई कर्मी ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया । कारगिल चौक से थाना गेट तक प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें मौजूद थे नगर परिषद के सफाई कर्मी के अध्यक्ष श्री सोमेश्वर मेहतर ,दीपक कुमार, मुन्नी देवी मुखिया देवी हिना देवी ,फूलों देवी रूबी देवी, बेरा मोहाली , सत्यनारायण मेहता, अरुण मेहता ,महंगी मोहाली ,अरुण मोहाली ,दिलीप मोहाली इत्यादि सभी कर्मी मौजूद थे