भूमि चयन कर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य,हाईटेक स्कूल की होगी स्थापना

यूपी सरकार की बड़ी पहल के तहत अब मुरादाबाद में भी मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना होने जा रही है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने मंडलीय जिलों को पत्र लिख कर जमीन ढूंढने को कहा है।
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद।यूपी सरकार की बड़ी पहल के तहत अब मुरादाबाद में भी मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की स्थापना होने जा रही है। मंडल मुख्यालयों में इस योजना के विस्तार को लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने 18 जिलों के डीएम को निर्देश जारी किए हैं। मुरादाबाद प्रशासन को एक हफ्ते के भीतर स्कूल के लिए ज़मीन तय कर रिपोर्ट भेजनी है।
नर्सरी से इंटर तक की पढ़ाई होगी
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के लिए पहले ही छजलैट में ज़मीन चिह्नित की जा चुकी है। अब एक नया मॉडल कंपोजिट विद्यालय स्थापित किया जाएगा, जिसमें नर्सरी से लेकर इंटर तक की पढ़ाई होगी।
क्या है खास
यह स्कूल न सिर्फ पढ़ाई का केंद्र होगा बल्कि बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए टेक्नोलॉजिकल रूप से तैयार करने का एक मॉडल बनेगा। प्रशासन अब सक्रिय है और जल्द ही ज़मीन तय कर शासन को रिपोर्ट भेजेगा।
इस अत्याधुनिक स्कूल में होंगे
30 स्मार्ट क्लासरूम
डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म
साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, डिजिटल लाइब्रेरी
खेल का मैदान और स्किल डेवलपमेंट सेंटर
करीब 1,500 छात्रों के लिए सुविधाएं तैयार की जाएंगी, ताकि बच्चों को बेहतर और टेक-फ्रेंडली एजुकेशन मिल सके।
पहले से तैयार है अभ्युदय स्कूल की साइट
मुरादाबाद में पहले ही छजलैट में मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के लिए ज़मीन तय की जा चुकी है। अब इसी तरह मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए भी नई ज़मीन की तलाश शुरू हो चुकी है।
अगला कदम
भूमि चयन के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। सरकार की मंशा है कि हर मंडल मुख्यालय पर एक ऐसा मॉडल स्कूल हो, जो बाकी स्कूलों के लिए उदाहरण बने।