आज वोट करते समय उम्मीदवार की शिक्षा व समाज के प्रति समर्पण भाव जरूर देखें: डा. विजय नंबरदार

एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय नंबरदार ने मानेसर के मतदाताओं के नाम संदेश में कहा कि आज उनके भविष्य को तय करने का दिया है। उनके विकास को पंख लगाने का दिया है। आज वोट करते समय यह जरूर देखें कि उम्मीदवार की शिक्षा क्या है। उसका समाज के प्रति समर्पण भाव क्या है।
डा. विजय नंबरदार ने कहा कि हम सबने पूरी मजबूती के साथ चुनाव प्रचार किया है। चुनाव प्रचार का समय भले ही कम मिला हो, लेकिन उनका प्रयास यही रहा कि हर गांव, हर गली, मोहल्ले में पहुंचकर आप सबसे वोटों की अपील करूं। इसके बावजूद भी वे अगर कहीं पर नहीं पहुंच पाए हों तो क्षमा प्रार्थी हैं। यह चुनाव हम सबका चुनाव है। हर मतदाता खुद को विजय नंबरदार समझे। अपने विकास के लिए अच्छा सोचें। यह भी देखें कि उनकी सेवा में वर्षों से वे लगे रहे हैं। वे शिक्षा के क्षेत्र में काम करते रहे हैं। वे फिर से दोहरा रहे हैं कि उनका राजनीतिक क्षेत्र नहीं है, लेकिन समस्याओं से जूझ रही जनता को