फाइलेरिया उन्मूलन के ध्यानार्थ दवा सेवन कराने को ले एसडीओ ने विभिन्न धर्म सम्प्रदाय एवं जनप्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखण्ड सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एमडीए अभियान के तहत सभी धर्म, वर्ग, सम्प्रदाय के प्रतिनिधियों,जनप्रतिनिधयों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि के साथ बैठक किया गया।बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने हाथीपांव बीमारी की रोकथाम तथा सुनियोजित तरीके से लोगों में दवा का सेवन कराने को लेकर कार्ययोजना की जानकारी दी। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील सिंह ने पीपीटी के माध्यम से फाइलेरिया के प्रसार एवं रोकथाम तथा दवा सेवन की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बतायाअंचलाधिकारी मनोज कुमार पंडित ने सभी सम्प्रदाय के लोगों से सहयोग की अपील किया। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत एवं अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी ने संयुक्त रूप से सभी उपस्थित लोगों को एकजुट होकर हाथीपांव जैसी बीमारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।