बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर दो युवक गिरफ्तार धर्मांतरण का बताया मामला

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा में धर्मांतारण की सूचना पर पुलिस ने प्रशासन में हड़कंप मच गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। जहां पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
ठाकुरद्वारा के मोहल्ला वेयरहाउस के निकट एक निजी मकान में दो युवक द्वारा कुछ महिलाओं को साथ लेकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था।इसकी सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और डायल 112 को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 ने धर्मांतरण के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया और कोतवाली लेकर पहुंची। कोतवाली पुलिस विभिन्न बिंदुओ पर जांच में जुटी है। अभी तक बजरंग के कार्यकर्ताओें की तरफ से कोई तहरीर नही दी है