अमरोहा में निजी स्कूलों की मनमानी फीस यूनिफॉर्म और किताबों के लिए एक दुकान अभिभावकों ने की शिकायत

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में निजी स्कूलों के मनमानी से परेशान अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन सोपा फ्रेंड्स ऑफ अमरोहा वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में। अभिभावकों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं
स्कूल प्रशासन नए शैक्षणिक सत्र में नियमों के विपरीत मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं स्कूलों ने यूनिफॉर्म खरीदने के लिए एक विशेष दुकान को अधिकृत किया है इस एकाधिकार का फायदा उठाकर दुकानदार अधिक कीमत वसूल रहे हैं
इसी तरह पाठ्य सामग्री के लिए भी एक निर्धारित दुकान से ही खरीद करनी पड़ती है यहां भी किताबें बाजार से अधिक कीमत पर बेची जा रही है कमीशन के लोभ में स्कूल प्रतिवर्ष कोर्स बदल देते हैं इससे पुरानी किताबें बेकार हो जाती हैं
मनमानी पर लगे अंकुश
समिति ने स्कूलों की इस मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है उनकी मुख्य मांगे हैं यूनिफॉर्म और किताबों की एकाधिकार वाली दुकानों का सिस्टम समाप्त हो और हर साल कोर्स बदलने पर रोक लगे इससे मध्यवर्गीय परिवारों पर पडने वाला भोझ कम होगा ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद अहमद जैदी फैजुद्दीन सिद्दीकी काशिफ खान अनवर फरीद खान सिकंदर इसरार और नदीम शामिल थे