ईडी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है, जिसके विरोध में उन्होंने धरना दिया और प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। मुरादाबाद में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है, जिसके विरोध में उन्होंने धरना दिया और प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज बुधवार को तमाम कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के दफ्तर के भीतर जाने की कोशिश की। जहां पर उन्हें बैरीकेटिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव अपने दफ्तर से निकलकर बाहर आईं और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर की तीखी प्रतिक्रिया
सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि ईडी नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को केंद्र सरकार के इशारे पर जब्त करना चाहती है। केंद्र सरकार लोकतंत्र का मजाक बना रही है। केंद्र सरकार के इस अन्याय को कांग्रेसी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार एक तरफा कार्रवाई कर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन में बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में नफरत की राजनीति कर रही है। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त कर उसका केंद्र सरकार दुरूपयोग करना चाहती है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में बताया कि ईडी की ओर से लगाये गये सारे आरोप असत्य एवं निराधार हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी भी की। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के हाजी जुनैद इकराम, साहिल खान, अनुराग शर्मा, अफसर खान, सफीक अहमद आदि मौजूद रहे