पाकुड़

पी.एल के फाइनल में पहुंचे‎ महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी व युवा नेत्री उपासना मरांडी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), पाकुडिया गणतंत्र दिवस के शुभ‎ अवसर पर झारखण्ड अल्पसंख्यक मोर्चा बागजोबड़ा की तरफ से आयोजित चार दिवसीय पीपीएल सीजन 4- 2025 (पाकुडिया प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यंग स्टार पाकुड़िया टीम ने बाजी मार ली। विजेता टीम के सदस्यों को बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी के द्वारा विजेता ट्रॉफी एंव नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया। आपको बता दे रविवार को पाकुडिया प्रखण्ड के बागजोबड़ा गांव में खेले जा रहे पीपीएल सीजन 4-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी ने मैच में दोनों टीमों के सदस्यों से परिचय जानने के बाद यंग स्टार पाकुड़िया और व्हाइट पैंथर के मध्य टॉस फैक कर तथा युवा नेत्री उपासना मरांडी ने बल्ला से बॉल मार कर मैच का शुभारम्भ कराया। मैच बड़ा ही रोमांचक रहा, जिसमें यंग स्टार पाकुड़िया ने व्हाइट पैंथर को हरा कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। मुख्यातिथि विधायक‎ प्रो.मरांडी ने विजेता टीम के सभी सदस्यों को ट्राफी व नगद तथा उपविजेता टीम को पंचायत की मुखिया सलोमी बेसरा ने ट्राफी व नगद देकर सम्मानित किया।  पीपीएल-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में उपस्थित‎ खेल प्रेमी को सम्बोधित करते हुए विधायक‎ प्रो.मरांडी ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन इस क्षेत्र में होना अपने आप में गर्व की बात है। ऐसे टुर्नामेंट का आयोजन‎ हर वर्ष किया जाना चाहिए। तकि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में खेल के प्रति छुपी प्रतिभा को निकालने का और निखारने का मौका मिल सके और आगे चल कर धोनी, इशान किशन जैसा झारखण्ड का नाम ऊंचा कर सके। इस दिशा में हेमन्त सरकार 2. 0 भी कार्य‎ कर रही है । इससे पहले आयोजन‎ स्थल पहुंचे‎ विधायक‎ प्रो. स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी सहित अतिथियों का आयोजनकर्ता के द्वारा‎ पारंपारिक आदिवासी रितिरिवाज से भव्य स्वागत किया गया। मौके पर  मोतीलाल हासदा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबै, थाना प्रभारी अमित कुमार , पूर्व सचिव मईनुद्दीन अंसारी, छोटू भगत, नेगार अंसारी, लालबाबू अंसारी, प्रधान सनोती सोरेन, ज़ाहिरुद्दीन अंसारी, विश्वजीत दास, ऐनोस मुर्मू, नरेश हांसदा सहिस अन्य झामुमो कार्यकर्ता‎ व काफी संख्या में काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button