एडवोकेट मयंक शर्मा को किया गया सम्मानित

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम अंकित कराकर मुरादाबाद का नाम समस्त भारत में गौरांवित करने वाले एडवोकेट मयंक शर्मा को समाज के लोगों ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर सम्मानित किया
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। मुरादाबाद से इंडिया बुक का रिकॉर्ड में अपना नाम अंकित कराकर मुरादाबाद का नाम समस्त भारत में गौरांवित करने वाले एडवोकेट मयंक शर्मा को समाज के लोगों ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर सम्मानित किया प्रशंसा के स्वरूप उन्हें सर्वप्रथम समस्त समाज की ओर से अंग वस्त्र पहनाया गया समाज एवं पर्यावरण को वह सदैव समृद्ध बनाएं इस हेतु एक पौधा भेंट किया गया। सनातन संस्कृति व तिथि विज्ञान के महत्व को स्नान रखने व सदा प्रचार करने के लिए तिथि पत्रिका दी गई और जिस धरा पर हमने जन्म लिया उसके प्रति हमें अपने दायित्वों का सदा ज्ञान रहे उस मातृभूमि का बंधन सदा करते रहें इस हेतु मां भारती का एक चित्र भी भेंट किया गया सभी ने उनकी एक 722 किलोमीटर इलाहाबाद हाई कोर्ट से गाजियाबाद वाया मेरठ एक दौड़ अधिवक्ताओं के सम्मान में की यात्रा पर उनके संस्मरण सुन मार्ग में आई कठिनाई के विषय में जाना और उनके साथ उनके माता-पिता की भी सभी ने बहुत-बहुत सराहना की
सम्मान कार्यक्रम में धवल दिक्षित अनिमेष शर्मा करनवीर शर्मा कृष्ण अवतार शर्मा अवधेश पाठक नीरज शर्मा मोहनलाल शर्मा अवधेश शर्मा मोहित शर्मा विदुषी शर्मा शनाया शर्मा आदि उपस्थित रहे