अलवर जिला कलेक्टर ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, दी सख्त चेतावनी

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज सुबह करीब 10 बजे अलवर जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय और शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्ची काउंटर, सीसीटीवी, स्वच्छता और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं में कई खामियां पाई गईं। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान को निर्देश दिए कि अगले 7 दिनों के भीतर इन सभी कमियों को दूर किया जाए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. शुक्ला ने विशेष रूप से अस्पताल परिसर में गंदगी और वाटर कूलर के आसपास की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट किया कि गंदगी को रगड़-रगड़ कर साफ किया जाए। पर्ची काउंटर पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मरीजों को लंबा इंतजार न करना पड़े।
शिशु चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए पर्याप्त बेड न होने की समस्या को प्राथमिकता पर समाधान करने को कहा गया। वहीं, अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय और इलेक्ट्रीशियन द्वारा रील बनाने के चक्कर में मरीजों के साथ की जा रही लापरवाही को लेकर भी सख्त चेतावनी दी गई। डॉ. शुक्ला ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा, गर्मियों को ध्यान में रखते हुए हिट स्ट्रोक वार्ड में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।