केन्द्रीय बजट की पेशकश पर मिसफिका हसन ने की प्रेसवार्ता

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पेश की गई केन्द्रीय बजट को ले प्रेसवार्ता की गई। प्रेसवार्ता के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री मिसफिका हसन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की दृढ़ इच्छाशक्ति को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025 पेश किया है। जिसमें मध्यम वर्ग पर खासा ध्यान दिया गया है। इस बजट में गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया गया है। नये आयकर व्यवस्था के अन्तर्गत 12 लख रुपए तक की आय पर कोई आयकर देय नहीं होगा, वेतन भोगी करदाताओं के लिए यह सीमा 75000 की मानक कटौती के कारण 12 लाख 75000 होगी ।यह नई संरचना मध्यम वर्ग के लिए काफी राहत का काम करेगी, साथ ही घरेलू उपयोग बचत तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए उनके पास अधिक धनराशि उपलब्ध भी होगी। इस बजट में सब्जियों और फलों के लिए व्यापक कार्यक्रम ले गये/आये हैं, उत्पादन प्रभावित आपूर्तियों पर संस्करण और किसानों के लिए लाभकारी मूल्य को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की भागीदारी से एक व्यापक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन शुरू किया जायेगा, जिसका उद्देश्य अनुसंधान इकोसिस्टम को मजबूत करना, लक्षित विकास और उच्च पैदावार वाले बीजों का प्रसार करना और बीजों की एक से अधिक किस्मों को वाणिज्यिक स्तर पर उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ली जाने वाली ऋणों के लिए ऋण सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दी गई है। प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में अगले 5 वर्षों में 75000 और सीमा बढ़ाने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष 10000 अतिरिक्त सीमा बढ़ाए जायेंगे। अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केन्द्र स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। वर्ष 2025- 26 में 200 केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। विकास के चतुर्थ इंजन के रूप में निर्यात को बढ़ावा दिया जायेगा। निर्यात संवर्धन मिशन के अन्तर्गत वाणिज्य मंत्रालय एमएसएमई और वित्त मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित निर्यात संवर्धन मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके तहत अलग- अलग क्षेत्र और मंत्रालयों के लिए लक्ष्य तय किये जायेंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला महामंत्री रूपेश भगत, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पा साहा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय उपस्थित रहे।