रामगंगा को फिर मिलेगा जीवन! मुरादाबाद में शुरू होगी 409.93 करोड़ की सफाई यात्रा

रामगंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयासों को बल देते हुए मुरादाबाद ज़ोन-3 और ज़ोन-4 में इंटरसेप्शन, डायवर्जन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटऔर अन्य संबंधित कार्यों से जुड़ी एक महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी गई है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। रामगंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयासों को बल देते हुए मुरादाबाद ज़ोन-3 और ज़ोन-4 में इंटरसेप्शन, डायवर्जन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और अन्य संबंधित कार्यों से जुड़ी एक महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की
अनुमानित लागत 409.93 करोड़ रुपये है।
परियोजना के मुख्य बिंद
ज़ोन-3 में 15 एमएलडी और ज़ोन-4 में 65 एमएलडी क्षमता वाले अत्याधुनिक एसटीपी का निर्माण किया जाएगा।
5 प्रमुख नालों को इंटरसेप्ट कर उनका जल डायवर्ट किया जाएगा, जिससे गंदगी सीधे नदी में न जाकर पहले शुद्ध की जाएगी।
50 केएलडी क्षमता वाली सेप्टेज को-ट्रीटमेंट सुविधा भी प्रस्तावित है, जिससे मलजल प्रबंधन और प्रभावी होगा।
यह परियोजना केवल निर्माण तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके अंतर्गत आगामी 15 वर्षों तक संचालन और रखरखाव की भी व्यवस्था की गई है।
यह महत्वपूर्ण निर्णय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की 61वीं कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया, जिससे यह स्पष्ट है कि सरकार रामगंगा नदी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस और दीर्घकालिक कदम उठा रही है।
यह परियोजना न केवल नदी की स्वच्छता को सुनिश्चित करेगी, बल्कि मुरादाबाद के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक परिवर्तन लायेगी