अमरोहा में किशोरी का सुसाइड घर वालों से हुआ था झगड़ा।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है मोहल्ला मायापुरी निवासी रतन राम की पुत्री भावना ने रविवार रात परिवार से हुए विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।
घटना रविवार रात की है भावना का परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था इससे नाराज होकर वह घर से चली गई भावना गांव अहरौला तेजवान के पास पहुंची और वहां ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली
पुलिस ने कराई शिनाख्त
परिवार के लोगों ने भावना की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला कुछ स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान भावना के रूप में की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है भावना की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोग बेहाल हो गए पुलिस मामले की जांच कर रही है