केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने संयुक्त व्यापारी महासंघ की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर 21 अप्रैल । केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव एवं पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रिवाज रिसॉर्ट में आयोजित संयुक्त व्यापारी महासंघ (रजि.) अलवर के सत्र 2024-26 की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई।
केंद्रीय मंत्री यादव ने नव गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण निभाता है। उन्होंने कहा कि अलवर के संयुक्त व्यापारी महासंघ की अलवर के आर्थिक विकास में महती भमिका है। उन्होंने कहा कि अलवर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं अलवर को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए स्वच्छता एवं पर्यटन के क्षेत्र में जनसहभागिता के साथ निरन्तर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अलवर के व्यापारी संघ द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क, सेनेटाइजर, भोजन आदि उपलब्ध कराकर मानव सेवा का प्रमाण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने संघ द्वारा समय-समय पर मानव सेवा की भावना से किए जाने वाले कार्यों को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के सकारात्मक प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा अपने दोनों बजटों में अलवर जिले को विशेष सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में अलवर शहर को 26 सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि विगत बजट में अलवर के लिए जो घोषणाएं की गई थी उन सब में भूमि का आवंटन होने के साथ टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है शीघ्र ही कार्य प्रारम्भहोंगे। उन्होंने कहा कि इससे सिलीसेढ से शहर में पानी की सप्लाई, भाखेडा में बांध, नटनी का बारा से जयसमंद तक पक्की नहर, बायोलॉजिकल पार्क, साइंस पार्क, शिवाजी पार्क पीएचसी को सीएचसी में कमोन्नत, पॉलिटेक्निकल कन्या महाविद्यालय जैसी घोषणाएं हैं। साथ ही इस बजट में वर्षों पुरानी पटरी पार कन्या महाविद्यालय की मांग पूरी हुई है। साथ ही डिजिटल प्लेनेटेरियम, बालिका सैनिक स्कूल, नवीन दुग्ध संयंत्र व सोलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना, पुलिस चौकी अखैपुरा को पुलिस थाने में कमोन्नत आदि सौगातों से अलवर में विकास को गति मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
इस दौरान व्यापारी संघ द्वारा अलवर को संभाग का दर्जा दिलाने, एनसीआर से बाहर करने, शहर में पार्किंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित करने, तांगा स्टैण्ड की पार्किंग को विकसित करने की मांग रखी जिस पर मंत्री श्री शर्मा ने कह कि राज्य सरकार को अवगत कराने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में मंच संचालन अमित गोयल ने किया।
इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक श्री बनवारी लाल सिंघल, संयुक्त व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हरमीत सिंह मेंहदीरता, सुरेश गुप्ता, रामलाल सैनी, राकेश शर्मा, दयानंद गुप्ता, अमित अग्रवाल, संजय नरूका, पं. जेल सिंह, ऋषिराज शर्मा, अशोक खन्ना सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।