पश्चिम बंगाल की हिंसा पर भड़के हिंदूवादी संगठन, सौंपा ज्ञापन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद मुरादाबाद में हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिन्दू सुरक्षा सेवा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल को सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। यहां कार्यकर्ताओं ने कहा, कि पश्चिम बंगाल की हिंसा सोची समझी साजिश है और वहां की पुलिस अत्याचारियों के लिए सहयोगी साबित हो रही है। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर स्थिति को काबू करने की मांग की। उन्होंने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को सोची समझी साजिश बताया।
हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर की नारेबाजी
आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा होकर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में एडीएम फाइनेंस ममता मालवीय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि हालात को काबू नहीं पाया गया तो पूरे देश की यही स्थिति होगी