मुरादाबाद

हाईकोर्ट की आईपीएल सट्टा माफियाओं की एफआईआर रद्द करने वाली याचिका खारिज

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। आईपीएल आईपीएल सट्टे के गंदे खेल में 20 से अधिक लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर चुके आईपीएल सट्टा माफिया को हाई कोर्ट से करारा झटका लगा है प्रयागराज हाईकोर्ट ने आईपीएल सट्टे के किंग कमलदीप टंडन उर्फ कद उसके भाई राजदीप टंडन रचित रस्तोगी और सुमित शेट्टी की याचिकाओं को खारिज कर दिया है

वांटेड आईपीएल सट्टा माफिया कद टंडन समेत अन्य तीन आरोपियों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ दर्ज फिर को निरस्त करने की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस की ओर से प्रस्तुत किए गए साक्ष के बाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिाकाई खारिज कर दी पुलिस के साक्षी होने के बाद सुमित शेट्टी और रचित रस्तोगी ने अपनी याचिका वापस ले ली थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थीजबकि कमल दीप टंडन और राजदीप टंडन की रेट गुरुवार को खारिज हो गई

पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में सिलसिलेवार आत्महत्या की वजह बन आईपीएल सट्टे के इस गंदे खेल को पुलिस ने पूरी तरह खत्म करने का मन बना लिया है पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुरादाबाद के एसपी सतपाल अंतिम ने इस मामले में किसी भी प्रकार की सियासी और प्रशासनिक दबाव को दरकिनार करके पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की छूट दी है

दरअसल आईपीएल सट्टे में जेल गए और नामजद अभी युक्त में कई तगड़े रसूक वाले हैं 11 अप्रैल की रात पकड़े जाने के तुरंत बाद भी इन्हें छुड़ाने के लिए उनके आंखों ने एड़ी चोटी के जोर लगाए थे पकड़े गए और नाम जड़ होने वालों में ज्यादातर लोग शहर के ताज करोड़पति है जो आईपीएल सट्टे के दम पर ही रातों-रात करोड़पति अरबपति बने हैं

इन रईस यादव के पकड़े जाने के बाद से ही मुरादाबाद पुलिस पर अलग-अलग लेवल से प्रेशर था लेकिन सूत्रों का कहना है कि एसपी ने इस प्रेशर को अपने लेवल पर होल्ड करके मन था तो को आईपीएल सट्टा माफिया ऊपर कड़ी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं यही वजह है कि पुलिस इस मामले में लोकल कोड से लेकर हाईकोर्ट तक मजबूत साक्ष के साथ तगड़ी पर भी कर रही है

बाद मिजाज रईस जड़ों पर एक्शन से पब्लिक भी खुश रात और रात बने अरबपति

जेल गए और वांटेड चल रहे आईपीएल सट्टे के खिलाड़ियों की गिनती शहर के नए नवेले रईसों में होती है मामूली बैकग्राउंड से यह लोग आईपीएल सट्टे के दम पर रात और रात करोड़पति और अरबपति बन गए मामूली दुकान चलाने वाले रातों-रात सो डेढ़ सौ करोड़ के मालिक बन गए रैकेट की गति से तरक्की हुई तो इसके मिजाज में भी बदमिजा जी आ गई और यह पब्लिक से बदसलू की करने लगे ऐसे में लोग इनकी हरकतों से परेशानथे

आईपीएल सतवारियो ने वकायादक गैंग बना रखा था अपनी रकम की वसूली के लिए भी इन्होंने गुंडे पाल रखे थे जिनके दम पर यह रकम वसूली करते थे और आए दिन पब्लिक के साथ बस सलूकी करते थे उनके पकड़े जाने के बाद से लोगों में रहता है

आईपीएल के सट्टा सिंडिकेट पर पहली बार हुआ बड़ा एक्शन

मुरादाबाद में आईपीएल के सट्टा माफियाओं की जड़े इतनी गहरी है कि पुलिस इनके ऊपर हाथ डालने से करती रही दरअसल सट्टे की काली कमाई से करोड़ों अरबो रुपए की दौलत कमा चुके सट्टा माफियाओं ने वह पैदा एक सिंडिकेट बना रखा है जिसमें अलग-अलग सियासी दलों के लोगों को भी कनेक्ट कर रखा है ताकि वह वक्तपड़ने पर इनके काम आये इसके अलावा प्रशासनिक लेवल पर भी आईपीएल के सटोरियों ने अपना नेटवर्क काफी मजबूत कर रखा था

यही वजह है कि पुलिस ने कई बार कोशिश तो की लेकिन उनके नेटवर्क पर हाथ नहीं डाल पाई कभी कोई पकड़ भी गया तो पॉलिटिक्स या प्रशासनिक प्रेशर डलवा कर पुलिस रिकॉर्ड में आने से पहले ही छूट गया यह मामला यह पहला मौका है जब पुलिस ने आईपीएल के सट्टा सिंडिकेट पर इतनी बड़ी कार्यवाही की है

आईपीएल सट्टे का खेल कोई रात और रात अरबपति बन किसी को सुसाइड करना पड़ा

आईपीएल सट्टे का यह गंदा खेल शहर में कई जान ले चुका है शहर में इस खेल से जुड़े कई ऐसे लोग हैं जिनकी पास आए का कोई ज्ञात स्रोत न होते हुए भी वह पिछले 8-10 सालों से रातों-रात अरबपति बन गए जबकि कई ऐसे उदाहरण भी है जहां ठीक-ठाक कारोबार कर रहे लोगों ने अचानक सुसाइड कर लिया दरअसल इसकी जद में आईपीएल का सट्टा है आईपीएल सट्टा करने वालों की गिनती आज शहर के ताजा रईसों में हो रही है लेकिन शहर में कोई नहीं जानता कि उनकी पास इतनी दौलत ए कहां से पुलिस एक्शन के बाद अब उनके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं कि उनकी इस बुलेट तरक्की के पीछे आईपीएल का सट्टा है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button