अमरोहा में पत्नी बोली, काटकर बैग में भर दूंगी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
नगर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आए। पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे काटकर बैग में भरने की धमकी दे रही है। आरोप है कि उसकी पत्नी अपने मामा के साथ चली गई है। वह सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी साथ ले गई है।
बछरायूं थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 26 वर्षीय महिला मायका गजरौला के एक मोहल्ले में है। महिला का मामा हरिद्वार के लक्सर में रहता है। मगर, वह कई साल से महिला के घर पर रहता था। गजरौला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी आठ अप्रैल को अपने मामा के साथ नगर में मेला देखने आई थी। जिसके बाद वह मामा के साथ ही चली गई
आरोप है कि वह ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपये की नकदी भी साथ ले गई। आरोप है कि जाने से पहले उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी। कहा था कि उसे मामा के साथ जाने से रोका तो वह उसे उसी तरह काटकर बैग में भर देगी, जिस तरह मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी।
साथ ही उसके टुकड़े कर उसे ड्रम में पैक कर दिया था। महिला के पति ने पुलिस से शिकायत कर पत्नी और उसके मामा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगे उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी