लातेहार केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार केमिस्ट टाइम ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले बालूमाथ में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। लोगों ने हाथों में बैनर वी जलता हुआ कैंडल लेकर मौन जुलूस के शक्ल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप से आरम्भ होकर थाना चौक , वन विभाग चेक पोस्ट होते हुए मुरपा मोड पहुंचा। लोगों ने अपने-अपने हाथों में तक्तियां और बैनर लेकर निर्दोष निहत्थे ग्रामीणों की हत्या बंद करो, आतंकवादियों का सफाया करो, पाकिस्तान हाय हाय, भारत माता की जय समेत कई नारा लिखे हुए थे। इस कैंडल मार्च में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता ,जावेद अख्तर ,रामलाल यादव, सतीश कुमार, पंकज सिन्हा, लखन लाल, अमन प्रेम, मोहम्मद तौफीक, दिनेश कुमार समेत कई लोग शामिल थे।