आतंकी हमले में मारे गए पहलगाम में मृतकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र के रामनगर मझरा स्थित एएम पब्लिक स्कूल में कश्मीर के पहलगाम में मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई, बाद में शोक सभा में मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। शोक सभा में प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक ने कहा कि आत्मिक शांति की खोज में कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए निर्दोष पर्यटकों की हत्या वास्तव में निंदनीय है। आतंकी संगठनों के ऐसे कुत्सित कृत्य को माफ नहीं किया जा सकता। शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई, एवं मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। शोक सभा में स्कूली बच्चों के साथ पूर्व विधायक बलराम सिंह सैनी, प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक, अभिनव सैनी, प्रीति चतुर्वेदी, सुखविंदर कौर, मोहम्मद दानिश, ज्योति सैनी, ईशा परवीन, कशिश, नीतू, इकरार अहमद, शगुफ्ता अंसारी, राशि, इंशा, एमन, बॉबी गौतम, वैष्णवी यादव, आफरीन, ईशा परवीन, शिवानी एवं शगुन आदि सम्मिलित रहे।