बूंदी
वाल्मीकि समाज ने छात्रावास भूमि आवंटन की मांग की

एनपीटी बूंदी ब्यूरो
बूंदी! वाल्मीकि सेना ने वाल्मीकि समाज के छात्रावास एव समुदायेक भवन भूमीआउटेंन के लिए सभापति को ज्ञापन दिया! ज्ञापन में वाल्मीकि सेना ज़िला अदक्ष शंकर डागर ने बताया गया कि बूंदी शहर में ना ही तो वाल्मीकि समाज के छात्र छत्रों के लिए छात्रावास है और नाही वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायक भवन तथा वाल्मीकि समाज के छात्र छ्त्राओ को बूंदी शहर में पड़ाई कर ने के लिये किराए पर मकान उपलबद नही हो पाता है और वो अपनी पड़ाई को अधूरा छोड़ कर चले जाते है ठीक इस परकार बूंदी सहर में वाल्मीकि समाज को शादी या कोई सामाजिक प्रोग्राम कर ना होता है तो वाल्मीकि समाज को मोटी रक़म देनी पड़ती है