नाला में 3 करोड़ की लागत से बनेगा उच्च स्तरीय ब्रिज, विधायक ने किया शिलान्यास

शेख शमीम
एनपीटी ब्यूरो, जामताड़ा (झा०खं०), बीते शुक्रवार को जामताड़ा जिले के नाला प्रखण्ड अन्तर्गत आंखपोखरिया से सिंदूरकुनिया के बीच छोटा नदी में ग्रामीण विकास विभाग, विशेष प्रमंडल के तहत बनने वाले लगभग ( 3 करोड़ राशि ) की उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास नाला विधायक सह- झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो के द्वारा शिलापट्ट का अनावरण कर तथा नारियल फोड़कर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसों से इस पुलिया का मांग था, इसलिए इस पुलिया को संज्ञान में रखा था। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस पुलिया का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से किया जायेगा। इस पुल के बन जाने से आसपास के बहुत गांव के लोगों को नाला, जामताड़ा आसनसोल आदि मुख्य जगह जाने के लिए सुविधा होगा और रास्ता भी बहुत कम होगा। इसलिए इस चीज को संज्ञान में रखते हुए इस पुल का आधारशिला रखा गया। कहा कि कुछ दिन पहले ही कुंडहित के काटना में एक उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। इसके बाद फिर और कई सारे विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कहा कि नाला विधानसभा में अभी चारों ओर विकास किया जा रहा है, इसमें कोई संदेह की बात नहीं है। इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता भवसिंधु लायक , पैकबड़ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि, गौतम मंडल तपन राउत संवेदक रबिन सिंह बमभोला सिंह संजय खां सुशील घोष राजू दास दीपक मंडल मातृप्रसाद राय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।