पूर्वी टुंडी के सिंगरायडीह में चल रहा है श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन

नित्यानंद मंडल
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखण्ड अन्तर्गत सिंगरायडीह गांव जहां 24 प्रहर श्री श्री हरिराम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जिसका आज चौथा दिन है एवं कुंज मिलन के साथ समापन होगा। जिसमें पुरोहित सचिदानंद भट्टाचार्य के द्वारा पूजा अर्चना किया जा रहा है। कीर्तन के कार्यक्रम में पहला दिन रंगकीर्तन में दलदली से थे, दूसरे दिन दीसरगढ़ से थे, तीसरा दिन नयाडांगा निरसा से है और लीला कीर्तनिया के तौर पर मूल गायक सविता पाल के द्वारा लीला कीर्तन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हरिनाम संकीर्तन श्रवण कर रहे थे। आस पास के गांवों से भी श्रोता शामिल हुए और श्री हरिनाम संकीर्तन का श्रवण कर रहे थे। सविता पाल अपने अनमोल वचनों से लोगो को मंत्रमुग्ध किया। यह आयोजन सिंगरायडीह के समस्त ग्रामीण मिलकर कर रहे हैं। कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य रूप से बादल मंडल, राजू मंडल, बिनोद मंडल, अजीत मंडल, काजल मंडल आदि समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।