एम्बुलेंस में लगी आग, मिनटों में जलकर हुई राख

बिलारी कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी एंबुलेंस में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। बिलारी कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी एंबुलेंस में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सीएचसी में रहता है गंदगी का अंबार
बिलारी सीएचसी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां पर मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मोटी तनख्वाह पाने वाले डॉक्टर मौजूद हैं। बाबजूद इसके सीएचसी परिसर की गंदगी पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इससे गंभीर बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है।
सीएचसी में दो बार हो चुकी हैं चोरियां
सीएचसी बिलारी आए दिन चर्चाओं में रहता है। कुछ माह पहले यहां दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जिस पर यहां तैनात सीएचसी प्रभारी हरीश चंद्र की तरफ से कोई ठोस कदम ना उठाए जाने के चलते स्वास्थ्य विभाग को नुकसान हो रहा है।
फायर ब्रिगेड की देरी से एम्बुलेंस जलकर स्वाहा
सीएचसी में खड़ी एम्बुलेंस में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। उससे पहले ही आग ने एम्बुलेंस को जलाकर राख कर दिया।
सीएचसी प्रभारी हरीश चंद्र ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक एम्बुलेंस खड़ी थी। सुबह अचानक उसमें भीषण आग लग गई। लोगों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि जहां पर आग लगी, उससे करीब 20 मीटर की दूरी पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी कर्मचारियों का निवास है। लोगों की सूझबूझ के चलते आवास तक आग नहीं पहुंची,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एंबुलेंस परिसर में खराब अवस्था खड़ी थी।