विश्व मलेरिया दिवस पर प्रभात फेरी के माध्यम से पथरगामा में चला जनजागरूकता अभियान

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो, गोड्डा
पथरगामा (गोड्डा): – शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से प्रभात फेरी निकालकर लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से हुई, जिसे चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रभात फेरी पथरगामा मुख्य चौक तक निकाली गई, जहां आमजन को मलेरिया के लक्षण, बचाव के उपाय, और घरेलू उपचारों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर कस्तूरबा विद्यालय पिपरा, मध्य विद्यालय सहित दर्जनों स्कूलों व गांवों में ग्राम सभा एवं क्विज कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाई गई।
छात्रों के बीच मलेरिया से संबंधित जानकारी साझा की गई और उनके बीच प्रश्नोत्तरी भी करवाई गई। सही उत्तर देने वाले छात्रों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने कहा कि इस समय मच्छरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है जिससे मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मच्छरदानी का उपयोग करें, घर के आसपास जल का जमाव न होने दें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने यह भी बताया कि मलेरिया एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। यदि किसी व्यक्ति में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।
मौके पर केटीएस रामबिलास पंडित, मलेरिया निगरानी कार्यकर्ता कौशल कुमार चौधरी, डॉ. सूर्यकांत गुलहाटी, पुतुल सोरेन सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।