आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें सरकार– हिमांशु शर्मा

अलवरआज किशन कुंड विकास समिति की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए हिंदुस्तानियों को नमन कियाl
किशन कुंड विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का नेतृत्व में आज महान दिवंगत आत्माओं को दो मिनट का मौन रख शत-शत नमन किया l
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तानियों की घर में घुसकर
बेरहमीं से हत्या करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया एवं इस अवसर पर केंद्र सरकार से मांग की की पाकिस्तान में घुसकर एक-एक आतंकवादी को चुन-चुन कर मारना चाहिए जिससे विश्व के किसी भी आतंकवादी को भारत में घुसने पर उसकी कापे एवं खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की चूक पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिएlइस अवसर पर किशन कुंड विकास समिति के सभी पदाधिकारी ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत माता की जय,वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाये इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, संरक्षक के जी गुप्ता, गौरवअरोड़ा,सत्यनारायण सोमवंशी, ओम प्रकाश अरोड़ा, अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश सोलंकी,बबली भाई, भारत शर्मा, भगवान सेन, राजेंद्र शर्मा, दया सैनी, कैलाश चंद्र शर्मा, अमित शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे l