अलवर

राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ गम्भीर प्रकृति के अपराधियों जैसा व्यवहार करना अलोकतांत्रिकः नेता प्रतिपक्ष जूली

एनपीटी अलवर ब्यूरो

अलवर जयपुर। राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सीकर में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को गिरफ्तार करके उनके साथ पुलिस द्वारा किए गए गंभीर प्रकृति के अपराधियों जैसा व्यवहार किए जाने को अमानवीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध बताते हुए पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
जूली ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेपटरी हो चली है। सत्तारूढ पार्टी के विधायक के परिजन पुलिस थानों पर हमला करके अपराधियों को छुडाकर ले जा रहे हैं और पुलिस जनता की आवाज को उठाने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं पर दमनात्मक कार्रवाई करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रही है। कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
जूली ने बताया कि इसी प्रकार की घटना बीकानेर में भी घटित हुई जहां 6 लोगों की मृत्यु पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रामनिवास कूकना के घर आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एक दल घर की तलाशी लेने गया और वहां कुछ नहीं मिलने पर उनके खेत पर जाकर बिजली के ट्रांसफार्मर को उतार लिया और उनकी पारिवारिक डेयरी को सील कर दिया। जूली ने कहा कि पुलिस की गम्भीर प्रकृति के अपराधियों की भांति की जा रही यह कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों के विरूद्ध है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। न डरेंगे, न झुकेंगे, सरकारी की दमनकारी कार्रवाई का डटकर मुकाबला करेंगे।
जूली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दवाब में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रस्ताव पारित किया गया और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की गई कि पुलिस अधिकारी सरकार के दबाव में ऐसे काम नहीं करें, जिससे उन्हें अदालतों में जाना पड़े और वे स्वयं कानून के घेरे में आ जाएं।
जूली ने बताया कि वे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस महानिदेशक से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां उनके साथ कांग्रेस विधायक और विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक नरेन्द्र बुडानिया, राजेन्द्र पारीक, हाकम अली, जाकिर गैसावत, मनोज मेघवाल,रोहित बोहरा, संजय जाटव, इन्द्रा मीणा, गणेश घोगरा, पूसाराम गोदारा, अभिमन्यु पूनिया, ललित यादव, प्रशान्त शर्मा, विकास चौधरी सहित कांग्रेस पदाधिकारी ललित तूनवाल, आर सी चौधरी, जसवंत गुर्जर, पूर्व विधायक चेतन डूडी, देशराज मीणा, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनिता गिंठाला-सीकर, विशनाराम सिहाग-बीकानेर देहात, भानुप्रताप सिंह-कोटा देहात, रविन्द्र त्यागी-कोटा शहर, भैरूलाल जाट- चित्तौडगढ, सुमित भगासरा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह, संजय यादव, पूर्व राज्य मंत्री इंसाफ अख्तर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव तथा कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने पुलिस महानिदेशक के समक्ष अपनी बात रखी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध प्रदेश में की जा रही अलोकतांत्रिक कार्रवाई को अविलम्ब रोके जाने की मांग की।
जूली ने बताया कि पुलिस महानिदेशक से मिलकर उन्हें कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित पत्र सौंपा तथा पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button