मुस्लिम समाज ने कार्यवाही की मांग करते हुए पाकिस्तान का फूंका पुतला

कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है। जगह जगह आतंकवादियों के पुतले जलाए जा रहे हैं।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है। जगह- जगह आतंकवादियों के पुतले जलाए जा रहे हैं। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता और पसमांदा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाउद्दीन मंसूरी के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
पाकिस्तान का आतंकवादी हिंदुस्तान पर बुरी नजर उठा कर ना देख पाए
सलाउद्दीन मंसूरी ने बताया कि 22 अप्रैल को कुछ आतंकवादियों के द्वारा 28 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी हद में रखें। अगर हिंदुस्तान पर नजर उठाने की कोशिश की तो हिंदुस्तान में मौजूद मुस्लिम समाज के लोग ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे और पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम किया है।हम भारत सरकर से मांग करते हैं, कि इन आतंकियों और आतंकियों को पनाह देने वाले को ऐसी सजा दी कि आगे कभी भी पाकिस्तान का आतंकवादी हिंदुस्तान पर बुरी नज़र उठा कर ना देख सके।