जिले की टापर बनी रितु गर्ग , इरम फातिमा 96.33% अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में मुरादाबाद जिले का परचम लहराया है। हाईस्कूल परीक्षा में रितू गर्ग ने जिला टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में मुरादाबाद जिले का परचम लहराया है। हाईस्कूल परीक्षा में रितू गर्ग ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले भर से कुल 40,183 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से रितू की मेहनत रंग लाई और उन्होंने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बेहतरीन प्रदर्शन ने स्कूल और परिवार दोनों का नाम रोशन किया
वहीं, इरम फातिमा ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल किए ओर पुनीत कुमार ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर के शानदार प्रदर्शन किया , जो जिले के टॉप परफॉर्मर्स में से एक हैं। इनके इस बेहतरीन प्रदर्शन ने स्कूल और परिवार दोनों का नाम रोशन किया है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दोनों छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जिले के डीआईओएस ने कहा, “यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। छात्राएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।”
परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही रितू और इरम के घर में जश्न का माहौल है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को दिया है।