बाइक और टोटो की टक्कर में कई घायल

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
महगामा (गोड्डा): प्रखंड अंतर्गत हनवारा शहजादपुर चौक के समीप एक सीएनजी टोटो और बाइक की जोरदार टक्कर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है जहां ग्राम सिरसी निवासी अख्तर, पिता मनुरुद्दीन, अपनी सीएनजी टोटो में सवारी लेकर हनवारा की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ओवरटेक करने के दौरान सीएनजी टोटो को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें टोटो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं बाइक सवार की पहचान ग्राम मलियाचक निवासी मुख्तार के रूप में हुई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर काफी जोरदार थी जहां सीएनजी टोटो में बैठे यात्रियों को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं, कुछ के फ्रैक्चर होने की भी खबर है। वहीं, बाइक सवार को हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही हनवारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का कारण बनी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर यातायात नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।