धर्म परिवर्तन और जबरन खतना करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

एनपीटी शाहबाद ब्यूरो
शाहबाद। दिनांक 6 मार्च को वादी की दाखिला तहरीरी सूचना बावत अभियुक्त ठेकेदार मौ एजाज पुत्र निवासी ग्राम काशीपुर आंगा थाना गंज जनपद रामपुर द्वारा वादी के भतीजे के दो बच्चो का जबरन खतना करवाकर धर्म परिवर्तन करने तथा वादी के भतीजे को धर्म परिवर्तन करने का दबाब डालने के सम्बन्ध में थाना शाहबाद पर बीएनएस की संबंधित धाराओं व उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधीनियम 2021 पंजीकृत किया था विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा एस सी एक्ट की वृद्धि की गयी, मंगलवार को सुरागरशी व विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तकनीकियों का उपयोग करते हुये थाना शाहबाद पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त ठेकेदार मौ एजाज पुत्र मो0 इशाक निवासी म0नं0 77 ग्राम काशीपुर आंगा थाना गंज जनपद रामपुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लोधीपुर तिराहे पर हनुमान जी की मूर्ती के सामने बने यात्री शैड से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, उप निरीक्षकवीराहुल यादव आरक्षी बदन सिंह आरक्षी अमित सिंह शामिल रहे।