भारत समिट 2025 में शामिल हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

एनपीटी,
देश के मशहूर शहर हैदराबाद में आयोजित भारत समिट 2025 में झारखण्ड ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन में 350 से भी अधिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सपम्न्न किया गया, जिनमें 95 से अधिक देशों के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, वैश्विक राजनीतिक नेता, प्रतिष्ठित विद्वान तथा 25 अन्तर्राष्ट्रीय थिंक टैंक के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस समिट में उन विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया जो आज की दुनिया को दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई भारत समिट 2025 वैश्विक एवं आर्थिक न्याय, जलवायु उत्तरदायित्व, समावेशी विकास, बहुपक्षीय संरचनाओं का पुनरावलोकन, और वैश्विक शासन में समानता की आवश्यकता पर आधारित था। यह आयोजन केवल संवाद का मंच नहीं था, बल्कि यह उस नये भारत की घोषणा थी जो न्याय, सह-अस्तित्व और साझी प्रगति के सिद्धांतों पर खड़ा है। तेलंगाना सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में, इस समिट के माध्यम से यह सशक्त संदेश देने में सफल रही कि तेलंगाना अब सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि वैश्विक नीति विमर्श का एक मजबूत स्तंभ बन चुका है। भारत समिट 2025 ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत, और विशेष रूप से तेलंगाना, न केवल वैश्विक समस्याओं को समझता है बल्कि उनके समाधान का नेतृत्व भी कर सकता है।