मारपीट के साथ अत्यधिक दौड़ाने पर हांफने से मृत्यु होने का लगाया आरोप

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), मारपीट करने व अत्यधिक दौड़ने के कारण मृत्यु होने की मामला प्रकाश में आया है। दरअसल पाकुड़ मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के द्वारा साझा की गई के मुताबिक सनत सरकार (पिता स्व0 निवास सरकार, ग्राम कुमारपुर, थाना पाकुड़ मु0, जिला पाकुड़) के आवेदन के आधार पर इनके पिता स्व० निवास सरकार के साथ प्राथमिकी अभियुक्तों के द्वारा मारपीट करने तथा अत्यधिक दौड़ाने से हांफने के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाया गया है। जिस हेतु लिखित शिकायत आवेदन के आधार पर धारा 103(1)/352/3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज पाकुड़ (मु०) थाना काण्ड संख्या 105/2025 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त अशोक राजवंशी (पिता स्व. बादल राजवंशी एवं लुसरू पहाड़िया (पिता- स्व० गौड़ पहाड़िया, दोनों ग्राम कुमारपुर, थाना पाकुड़ मु०, जिला पाकुड़) को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में काण्ड के दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।