सीकर
आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च आज

सीकर आभावास। नजदीकी ग्राम पंचायत आभावास में आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च 27 अप्रैल 2025 को शाम 7:00 बजे से भीमराव अंबेडकर युवा संगठन समिति एवं सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार कश्मीर पहलगाम घाटी में आतंकवादियों के द्वारा बेरहमी पर्यटकों के के नरसंहार में प्राणों का न्यौछावर करने वाले लाडले सपूत शहीद पर्यटकों को अंबेडकर सर्किल आभावास में श्रद्धांजलि दी जाएगी।