हिंदू संगठनों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर शहर के श्री 1008 गौशाला अखाड़ा व्यायाम मंदिर तालाबपुरा में आज जम्मू कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष हिंदू पर्यटकों को जिले के विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं तालाबपुरा स्थित अखाड़े के पास रोड पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और आतंकवादियों द्वारा की गयी इस कायरता पर इसका करारा जवाब देने की सरकार से मांग की गई इस श्रद्धांजलि सभा में अरविंदर संज्ञा, रज्जन चतुर्वेदी,शीलचन्द्र सिंघई, पप्पी,सुन्नी सोनी,रजनीश गिरी,विपिन पाठक, पूरण कुशवाहा,कुंदन सेन,मूलचन्द्र विश्वकर्मा, परमानन्द झा,रोहित यादव,आदर्श जैन,अनिल गिरी, शिवम गुप्ता,अतुल श्रीवास्तव,रामेश्वर साहू ,कुक्कू श्रीवास्तव अभिषेक पुच्ची,संतोष सोनी,मनीष पवैया,मनीष पाठक. आदि सभी प्रमुख लोग मौके पर मौजूद रहे ।