अवर अभियन्ताओं का फूटा गुस्सा, अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण तक जारी रहेगा आंदोलन।

मुरादाबाद। पिछले आठ दिन से लगातार प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता कुलदीप संत के खिलाफ अवर अभियन्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। अवर अभियंताओं का आरोप है कि अधिशासी अभियन्ता की हठधर्मिता, मानसिक उत्पीड़न और द्वेषपूर्ण रवैये के चलते कार्य करना दूभर हो गया है।पिछले आठ दिन से लगातार प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता कुलदीप संत के खिलाफ अवर अभियन्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। अवर अभियंता संत को यहां से हटाना चाहते हैं और ऐसा ईई चाहते हैं जो उनके दबाव में काम करे।
28 से आंदोलन और तेज करते का दिया अल्टीमेटम
सेवा संबंधी लंबित प्रकरणों के समाधान में टालमटोल और जबरन अनुशासनात्मक कार्रवाइयों ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। नाराज़ अवर अभियंताओं ने साफ कर दिया है कि अब आर-पार की लड़ाई होगी। संघ ने एलान किया है कि 28 अप्रैल से आंदोलन को और तेज करते हुए अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। मुख्य अभियन्ता के साथ अब तक की वार्ताएं नाकाम रही हैं। अभियन्ताओं का कहना है कि जब तक अधिशासी अभियन्ता का स्थानांतरण नहीं होता, विरोध और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। आज के प्रदर्शन में क्षेत्रीय अध्यक्ष इं० अमित तेजान, जनपद अध्यक्ष इं० नवीन कमल, जनपद सचिव इं० प्रवीन कुमार, इं० कलीम अख्तर, इं० राजीव कुमार समेत तमाम अवर अभियन्ता एकजुट रहे।डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने चेतावनी दी है कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य संगठनों को भी साथ जोड़कर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।