सीकर

श्रीराम गुरुकुलम भूमिपूजन समारोह 3 मई को,प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व शेखावाटी के सभी संतों के सानिध्य में होगा समारोह।

सीकर । शहर के निकटवर्ती गांव श्यामपूरा ( पालवास ) में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ वैदिक शिक्षा के अध्ययन के लिए स्थापित होने जा रहे श्रीराम गुरुकुलम का भूमिपूजन समारोह 3 मई 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित किया जायेगा। गुरूकुलम शिलान्यास समारोह के पोस्टर का शनिवार को विमोचन किया गया। श्रीराम गुरूकुलम न्यास के अध्यक्ष व पालवास के श्री करणी गोपाल गौधाम के महंत चन्द्रमादास महाराज ने बताया कि 3 मई को शेखावाटी क्षेत्र के सभी संतों के सानिध्य में भूमिपूजन समारोह का आयोजन होगा। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। जिनकी उपस्थिति लगभग तय मानी जा रही है । उन्होंने बताया कि समारोह मे प्रदेश के गौ पालन मंत्री जोराराम कुमावत,स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा तथा राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी व धोद विधायक गोरधन वर्मा की उपस्थिति रहेगी। चन्द्रमादास ने बताया कि समारोह में सीकर सहित एवं आस पास के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक जन भूमिपूजन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे । भूमिपूजन समारोह में श्रीराम गुरुकुलम के निर्माण कार्यों में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों व दानदाताओं का भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा नगरी सीकर में आधुनिक शिक्षा के बड़े-बड़े विद्यालय विद्या अर्जन केन्द्रों के माध्यम से पूरे देश भर से आए विद्यार्थियों को शिक्षण का कार्य करवाते हैं । ऐसे में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ वैदिक शिक्षा का एक अनूठा प्रकल्प शिक्षा नगरी में स्थापित होने जा रहा है। जहाँ पर सनातन धर्म के सभी वर्णों के बच्चों को वैदिक शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

वात्सल्य ग्राम में अनाथ व अभावग्रस्त बच्चों को मिलेगा सहारा

विद्याधन के साथ साथ गुरुकुलों में वात्सल्य ग्राम की भी स्थापना की जा रही है। वात्सल्य ग्राम में ऐसे अनाथ बच्चे जिनके ऊपर माता पिता का साया नहीं है ऐसे बच्चों को लालन पालन एवं प्रशिक्षण की भी व्यवस्था गुरुकुलों के वात्सल्य ग्राम में की जा रही है । इसके अलावा ऐसे वृद्ध महिला पुरुष जिनके पास जीविकोपार्जन के लिए परिवार के लोगों की कोई व्यवस्था नहीं है उनकी मदद के लिए भी वानप्रस्थ व्यवस्था रहेगी। जहाँ पर वो अपना श्रेष्ठ जीवन आराम से गुरुकुल के कार्यों को करते हुए व्यतीत कर पाएंगे । गौ आधारित कृषि को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में भूमि में दिए जाने वाले रासायनिक खाद से भूमि की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है । अतः कृषि की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए गौ आधारित खेती को कृषि अनुसंधान के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करके प्रदान की जाएगी । ऐसे अनेक प्रकल्पों के साथ अनूठा गुरुकुल शेखावाटी क्षेत्र में स्थापित होने जा रहा है। करीब 15 बीघा भूमि पर करोड़ों रुपयों की लागत से यह संस्थान स्थापित होने जा रहा है जिसका शेखावाटी क्षेत्र के युवा संत चंद्रमा दास जी महाराज के नेतृत्व में कुशल संचालन का कार्यक्रम संपन्न होगा तथा आने वाली पीढ़ियों के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ ऐसे संस्कार भी दिए जाएंगे जो आगे चलकर सभ्य समाज व समृद्ध राष्ट्र में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।
आज की प्रेस वार्ता गोभक्त प्रकाश जी भाईसाब के सानिध्य में साधु संतों और न्यास के पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें न्यास के सचिव राजेंद्र सिंह मुंडरू,कोषाध्यक्ष दिनेश बियानी,चतुर्भुज कुमावत,नवरंग शर्मा,शंकर भारती,भाजपा नेता महेश शर्मा,एडवोकेट हनुमान सिंह पालवास,बाबू सिंह बाजौर,गोविन्द सैनी,विष्णु पारीक,मुकेश खडोलिया,रतन लाल सैनी,संतोष खंडेलवाल,मनोज शर्मा,ज्योति तनवानी,संध्या अवस्थी,महन्त विष्णु शर्मा,सुरेश अन्नासहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button