सीकर
पहलगाम हिंसा के विरोध में अनन्त श्री सुखरामजी रामस्नेही सम्प्रदाय ने निकाली मौन प्रदर्शन रैली व सौंपा ज्ञापन।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर। पहलगाम में घटित आंतकवादी घटना में मारे गये निर्दोष हिन्दूओं की हत्या के विरोध में सम्पूर्ण भारतवर्ष में किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के तहत आज सोमवार को अनन्त श्री सुखरामजी रामस्नेही सम्प्रदाय शाखा सीकर के अनुयायियों द्वारा पोलोग्राउण्ड सीकर से एक विशाल मौन प्रदर्शन रैली रामलीला मैदान, घण्टाघर, सूरजपोल गेट, बायो स्कोप, राणी सती सर्किल होते हुए निकाली गई जिसमें सैंकडो रामस्नेही भक्तगण सम्मिलित हुए। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम घटना में सम्मिलित आंतकवादियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने, आंतकवाद को जड़ से खत्म करने एवं हिन्दूओं को राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया।