पाकुड़
नीलाम पत्र वाद को ले मेगा शिविर का हुआ आयोजन
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), ॠण समाधान योजना के तहत नीलाम पत्र वाद का मेगा शिविर का आयोजन डीआरडीए सभागार कक्ष में आयोजित की गई। शिविर में कुल 90 निष्पादित अभिलेख में 96 लाख 47 हजार 977 रूपए का निष्पादन किया गया। इस मेगा शिविर में बैंक एवं नीलाम बकायेदार शामिल हुए। शिविर का उद्देश्य ऋण समाधान योजना के तहत नीलाम पत्र मामलों का त्वरित निपटान करना है।