एक मई को शिक्षक देंगे अपनी माँगो के समर्थन में धरना

नेशनल प्रेस टाइम
मुरादाबाद। मुंडापांडे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मुंडापांडे जिसमें प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुरादाबाद में होने वाले एक मई के धरने में संजय सिंह जिला कोषाध्यक्ष मुरादाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मूंढापांडे ने भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। और कहा नामांकन पर दें विशेष ध्यान तथा डीबीटी उन बच्चों की करें जो रोज स्कूल जा रहे हैं, पीएफएम एस पोर्टल से अंतिम समय में जो भुगतान अस्वीकृत हुए हैं उनका भुगतान कराया गया है। साथ ही विकासखंड कार्यालय में रखी आधार मशीन को चालू कराया जाये। डा० नीरज शर्मा ने विचार व्यक्त किये और कहा कि सरकार द्वारा रोज नये नये एप शिक्षकों पर लादे जा रहे हैं जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। सरकार को उन एप्स के संचालन के लिए कम्प्यूटर आपरेटर नियुक्त करने चाहिए जिससे शिक्षक सुचारू रूप से शिक्षण कार्य कर सकें। बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार सिंह, डा० नीरज शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, हिमांशु वशिष्ठ, प्रतीक शर्मा, विनोद यादव, सुरेंद्र सिंह, पंकज गुप्ता, अश्विनी कुमार. सुभाष सागर. अरविंद कुमार, पूरन लाल, मनोज यादव, दुर्गेश कुमार. रामवीर सिंह. सुधीर कुमार. राजवीर सिंह. विष्णु कुमार. राहुल कुमार. चंद्र प्रकाश. रेनू यादव. यश बाला खन्ना शगुफ्ता, पुनम सकसेना, मनीषा ठाकुर, गीता रानी, बबिता, इशरत बानो, फरजाना बेगम आदि उपस्थित रहे।